लोगो के आर्थिक,औधोगिक व सामाजिक विकास में बैंक ऑफ इंडिया सदैव रहता है आगे –आंचलिक प्रबंधक
अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज के सुभाष चौक के समीप नेताजी मार्केट के परिसर में अवस्थित बैंक ऑफ इंडिया के फारबिसगंज शाखा के परिसर में ग्राहक संपर्क व ग्राहक मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक सह उप महा प्रबंधक राजेश कुमार व बैंक ऑफ इंडिया फारबिसगंज के शाखा प्रबंधक निक्की कुमारी,व्यवसायी लक्षमण शर्मा,सुधीर सिंह सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उदघाटन किया.

इस मौके पर शाखा प्रबंधक सहित शाखा में पदस्थापित अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों व ग्राहकों ने मुख्य अतिथि आंचलिक प्रबंधक को बुके भेंट कर स्वागत किया.स्वागत समारोह के बाद कार्यक्रम में मौजूद ग्राहकों को संबोधित करते हुए आंचलिक प्रबंधक राजेश कुमार ने बैंक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जहां विस्तृत रूप से जनाकरी दी वहीं कहा कि बैंक का मुख्य लक्ष्य है अर्थ व्यव्यस्था के सभी पात्र वर्गों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना.
बैंक के द्वारा ग्राहकों के बेहतरी के लिए कई प्रकार की स्कीम अर्थात योजना चलाई जा रही है.मुख्य रूप से सपनो का त्योहार,फले फुले कारोबार को ले कर बैंक के ओर से गृह ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण व व्यवसायिक ऋण व विभिन्न आकर्षक जमा योजना सहित म्यूचुम्युअल फंड में निवेश के बारे में लोगो को जनकारी दी.
उन्होंने छोटे से बड़े व्यवसाय करने वाले सभी लोगो से उधोग लगा कर अपनी आय बढ़ाने व अपना व पूरे समाज का आर्थिक विकास करने के लिए प्रेरित किया.इस मौके पर बैंक के अधिकारियों व कर्मियों में प्रभांशु कुमार,शशि कुमार मेहता,कुणाल कुमार,राकेश कुमार सिंह,मयूरी सिंह,
प्रयांश कुमार,विजेंद्र कुमार के अलावा गणमान्य लोगों व ग्राहकों में अरुण कुमार सिंह,लक्षमण शर्मा,यशराज शर्मा,पीएचसी के बीएचएम सईदउज्जमा,सुधीर कुमार सिंह,राकेश ठाकुर,अमर मेहता,नवीन कुमार वर्मा,सुमन डागा, मुकेश उर्फ बंटी राखेचा,विकास डागा, मुकेश बोथरा,हेमंत चंडालिया सहित अन्य मौजूद थे.