कटिहार /रितेश रंजन
कटिहार पुलिस की तत्परता से हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले दो अपराधियों को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के संजीव गामी उर्फ मुखिया गामी के घर अपराधियों ने रंगदारी और जान मारने की नियत से फायरिंग की लेकिन घटना में संजीव गामी बाल बाल बच गए ।वही कटिहार पुलिस ने सूचना पाकर त्वरित करवाई करते हुए घटनास्थल से दो अपराधी अंकित चौहान और तारे पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया ।
एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल ,जिंदा कारतूस और रंगदारी के चालीस हजार रुपए और घटना में उपयोग में लाए पल्सर बाइक को बरामद किया गया है,जबकि दो अन्य अपराधी घटनास्थल से भागने में सफल रहे। मालूम हो की दोनो अपराधी कुछ दिनों पूर्व ही जेल से जमानत पर वापस आए थे और पूर्व मेयर शिवा पासवान के हत्या के आरोप में जेल में बंद थे,फिलहाल पुलिस घटना में फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।