किशनगंज :रोशन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक कन्या को दी गई विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया (किशनगंज)राजकुमार

प्रखंड क्षेत्र सरोगोड़ा पंचायत के सरोगोरा में रोशन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक कन्या को विदाई दी गई, जिसे ट्रंक, तोसक, तकिया, रजाई, बेडशीट, मच्छरदानी, वर वधु का वस्त्र, डिनर सेट, बर्तन सेट, कुर्सी, आदि प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरोगारा पंचायत के वार्ड सदस्य 12 के मो0 इस्माईल , एव संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद कैसर आलम, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सोहराब आलम, एव संस्था के वालंटियर सरस्वती कुमारी, सरिता कुमारी, संताना कुमारी, निशा कुमारी, सुहानी सोरेन, सुरीना टुडू, एव ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद कैसर आलम ने लोगों से बाल विवाह ना कराने, दहेज ना देने की, बेमेल विवाह ना कराने की, भ्रूण हत्या ना करने की लोगों से अपील की। तथा लोगों को रोशन वेलफेयर फाउंडेशन से जुड़ने की अपील गई।

किशनगंज :रोशन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक कन्या को दी गई विदाई

error: Content is protected !!