तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

मस्तान चौक के निकट तेजरफ्तार ट्रक के चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के तेघरिया पंचायत स्थित बहिचाकुट्टी वार्ड नंबर 12 निवासी 35 वर्षीय मो.परवेज आलम पिता डोमन अली को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतक पेशे से राजमिस्त्री था। वह मेहनत मजदूरी कर अपने तीन बच्चों के साथ परिवार का भरणपोषण करता था। शनिवार सुबह वह अपने पल्सर बाइक से निजी कार्य के लिए किशनगंज आ रहा था। लेकिन बीच रास्ते में ही हादसे का शिकार होने से उसकी मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!