Kishanganj:शराब तस्कर का पीछा करने के दौरान उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, एसआई व एएसआई सहित तीन लोग घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शराब तस्कर का पीछा करने के दौरान उत्पाद विभाग की स्कार्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। किशनगंज अररिया पथ पर महादेव दिघी पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में स्कार्पियो सवार एस आई सुनील कुमार, एएसआई रौशन कुमार सहित वाहन चालक नईम अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों द्वारा विभागीय अधिकारियों को घटना की जानकारी देते ही पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे सहकर्मियों ने सभी घायलों को किशनगंज स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां घायलों की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम किशनगंज बहादुरगंज पथ पर गस्त कर रही थी। इसी दौरान मस्तान चौक के निकट टीम को शराब तस्करी की सूचना मिली।

टीम ने सफेद रंग की कार का पीछा करना शुरू कर दिया। लेकिन महादेव दिघी के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक संख्या यूपी 70 एफटी 4182
ने डब्ल्यू बी 91- 0699 नंबर की स्कार्पियो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए और सवार अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Kishanganj:शराब तस्कर का पीछा करने के दौरान उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, एसआई व एएसआई सहित तीन लोग घायल