भारत बंग्लादेश सीमा पर तैनात 72 वीं बटालियन के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ 72 वीं बटालियन द्वारा बॉर्डर से सटे सोनगांव में सोमवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन चिता टूटू रायगंज ब्लॉक प्रेजिडेंट ने रिबन काटकर किया ।शिविर में सीमा से सटे गाँव सोनगाँव, परियाल, बहोर, ढलगाँव, भागिलता, महिपुर, प्रतापपुर, बिन्दोल, मालदाखण्ड व और अन्य गाँवों के लगभग 400 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करा कर निःशुल्क दवाईयों ली।

मालूम हो की शिविर में हेमताबाद पीएचसी के डॉ० राहुल बिस्वास, बीएसएफ के डॉ० अभिजीत मुखर्जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसजी), डॉक्टर नरेश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी 175 वीं वाहिनी, डॉ० संगीता सिंह, चिकित्सा अधिकारी 17 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा मरीजों की जांच की गई ।

इस मौके पर बावा सदस्यों ने स्थानीय विद्यालय के बच्चों और ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के वीरांगनाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और स्थानीय ग्रामीणों के बीच सोलर लाईट का वितरण भी किया गया।आयोजन के दौरान बावा सदस्यों के अलावा कमाण्डेंट शैलेश कुमार सिन्हा, उपकमाण्डेंट पीएल मीणा, सहायक कमाण्डेंट महावीर प्रसाद स्वामी, अल्पना बर्मन, प्रधान, महिपुर सुमित्रा बर्मन, प्रधान, बिन्दोल, सुसांता वैष्णव, एसएचओ, बठोल पुलिस पोस्ट, भागिलता हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक सौमित्रा मदक, सोनगाँव प्राईमरी स्कूल के हैंडमास्टर रेजुल बारीक, सोनगांव मेम्बर जैस्मिन खातून, परियाल मेम्बर अमित सरकार, बहोर मेम्बर अल्पना बर्मन, ढलगाँव मेम्बर नमिता बर्मन, भागिलता मेम्बर आमला सिंघा, महिपुर मेम्बर अरूण, प्रतापपुर मेम्बर नमिता बर्मन और मालदाखण्ड मेम्बर गुलाम उपस्थित रहे।इस अवसर पर 72 वीं वाहिनी के कमाण्डेंट शैलेश कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे शिविर भविष्य में भी चलते रहेंगे और लोगों की मदद के लिए 72 वीं वाहिनी सदा तत्पर रहेगी। साथ ही सीमावर्ती ग्रामीणों के साथ सीमा सुरक्षा बल के तालमेल की सराहना की और कहा कि दूसरों की सेवा करना और जरा भी अहंकार न करना सच्ची शिक्षा और धर्म है।

भारत बंग्लादेश सीमा पर तैनात 72 वीं बटालियन के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन