फारबिसगंज:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के फौजी कॉलोनी वार्ड संख्या 25 में सोमवार को किराए में रह रहे एक 25 वर्षीय युवक की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार फारबिसगंज थाना क्षेत्र के फौजी कॉलोनी वार्ड संख्या 25 निवासी राम तनुक यादव के घर पर किराए में रह रहे एक 25 वर्षीय युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सोमवार की दोपहर सदर अस्पताल अररिया लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी गई है।

वहीं मृत युवक की पहचान नरपतगंज थाना क्षेत्र के तामगंज वार्ड संख्या 2 निवासी त्रिलोक नाथ झा के 25 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार झा के रूप में की जा रही है। वहीं घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृत युवक के चचेरे भाई, संजय झा ने बताया कि उनके भाई पिछले दो-तीन वर्षों से फारबिसगंज थाना क्षेत्र के फौजी कॉलोनी वार्ड संख्या 25 निवासी राम तनुक यादव के घर पर किराए में रहकर पढ़ाई करता था और एक प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ाता था।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं सोमवार सुबह मकान मालिक के द्वारा फोन कर के सुमित की तबीयत खराब होने की सूचना दी गई, जिसके बाद वह अपने परिजनों के साथ फारबिसगंज पहुंचे, जहां उन्होंने अपने भाई को जमीन पर मृत अवस्था में परा देखा साथ ही मकान मालिक व स्थानीय लोगों का कहना था कि उनके भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इधर परिजनों का आरोप है कि किसी ने सुमित की हत्या कर शंव को फांसी पर लटका दिया है, जिसके बाद घटना की सूचना फारबिसगंज थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची फारबिसगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घटना की जांच में जुट चुकी है।

फारबिसगंज:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,जांच में जुटी पुलिस