बहादुरगंज: नेहरू कॉलेज, सफककत नगर बहादुरगंज में पिछले एक पखवाड़े से चल रहे नेहरू कॉलेज प्रीमियर लीग के दूसरे सेमीफाइनल में किशनगंज एसपी-11 की टीम डीएसपी हेडक्वाटर अजीत प्रताप सिंह की कप्तानी में 3 रनों से मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई है।
मालूम हो की अंतिम गेंद में हसन क्लिनिक बहादुरगंज की टीम को 4 रन बनाने थे लेकिन सफल नहीं हो सके। किशनगंज एसपी 11 की तरफ से बाबर आजम और विकास कुमार की घातक गेंदबाजी ने बहादुरगंज की झोली से मैच निकाल कर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
फाइनल में उनका मुकाबला दिघलबैंक (पत्थरघट्टी) से होना है।सनद रहे कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किशनगंज एसपी 11 ने अपने निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए थे। एसपी 11 की तरफ से प्रभात कुमार ने सर्वाधिक 56 रन बनाए।
जवाब में हसन क्लिनिक बहादुरगंज की टीम निर्धारित 16 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 140 रन ही बना सकी, जिसमें उनके बल्लेबाज नफीस की महत्वपूर्ण 67 रनों की पारी भी सामिल है।मैन ऑफ द मैच एसपी 11 के प्रभात कुमार को घोषित किया गया।
युवा जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने टीम की सफलता पर शुभकामनाएं दिया और एसपी किशनगंज इनामुल हक़ मेगनू को फोन कर बधाई दिया। टूर्नामेंट के आयोजक आसिफ आलम, सरफराज, जिशान, मिस्बाहुल, गौरव कुमार, रवि इत्यादि ने दोनों टीमों को बधाई दी।