किशनगंज /प्रतिनिधि
देव संस्कृति विश्वविद्यालय शान्ति कुंज हरिद्वार तीर्थ के छात्र के द्वारा अपने इंटर्नशिप के क्रम में योग,आयुर्वेद,ज्ञान- विज्ञान ,यज्ञ के महत्व के क्रम में पर्यावरण का शोधन विचार शुद्धि ,आध्यात्म विज्ञान पर चर्चा किया गया ।ज्ञातव्य हो कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय अपने आप में अद्वितीय है जहां शिक्षा उपरांत शिक्षार्थी को अपने सीखे ज्ञान के द्वारा समाज के बीच जाकर उस ज्ञान से समाज को दिशा निर्देश देने की प्रेरणा देने का निर्देश शांतिकुंज हरिद्वार से प्राप्त है।

इस क्रम में आज मोती बाग स्थित प्रज्ञा मंडल में शांतिकुंज हरिद्वार के विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त शिक्षार्थियों के द्वारा हवनयज्ञ, प्रवचन संगीत इत्यादि का कार्यक्रम करते हुए पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के युग निर्माण योजना को सफल बनाने हेतु योगाचार्य सुंदरम झा, शंकर कुमार अग्रवाल, सत्यम कुमार झा के द्वारा अनेक प्रकार की दिशा- निर्देश दिए गए ।बताते चलें कि आज का कार्यक्रम मोती बाग स्थित प्रज्ञा मंडल में अर्जुन पोद्दार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिवक्ता कमलेश कुमार,रूपेश झा , पदमा भारतीय सहित अन्य स्थानीय परिजन मौजूद थे।