स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन के अवसर पर मनाया गया एकल सप्ताह, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज /किशनगंज/प्रदीप शर्मा

ठाकुरगंज नगर स्थित राम जानकी मंदिर भातढाला में एकल अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन के अवसर पर एकल सप्ताह मनाया गया, जिसमे ठाकुरगंज के सभी पंचायतों से आए आचार्यों ने भाग लिया एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम के विधिवत उद्घाटन प्रखंड कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने किया।

अंचल अभियान प्रमुख सतनारायण यादव, संभाग के मुंशी लाल यादव, संघ प्रमुख राजू तिवारी ने एकल विद्यालय के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि एकल विद्यालय ‘एक शिक्षक वाले विद्यालय’ हैं जो विगत कई वर्षो से भारत के उपेक्षित और आदिवासी बहुल सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किए जा रहे हैं। भारत के वनवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों मे हजारों एकल विद्यालय चल रही है। ग्रामीण भारत के उत्थान में शिक्षा के महत्व को समझने वाले हजारों संगठन इसमें सहयोग दे रहे, भारत के वर्तमान में 65 हजार गांवों के 26 लाख वनवासी बच्चों को एकल विद्यालय शिक्षा उपलब्ध करा रहीं है।

वही एकल विद्यालय समिति के अध्यक्ष पप्पू तिवारी, सचिव जनश्रुति कुमार एवम समिति के कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने एकल विद्यालय के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना का वैशिष्ट्य यह है कि विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के लिये संबधित ग्राम के ही एक शिक्षित युवक/युवती को शिक्षक/आचार्य के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है।

इस प्रशिक्षण में संभावित आचार्य को न केवल शिक्षण कला का ही ज्ञान कराया जाता है वरन्‌ अन्य बातें – जैसे प्राथमिक चिकित्सा, बच्चों को संस्कार-संपन्न बनाना, खेल-कूद कराना आदि के बारे में भी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाता है। इन विद्यालयों में गांव के लगभग 30 से 40 बच्चे हंसी-खुशी और खेल-कूद के वातावरण में अनौपचारिक रीति से कक्षा 3 तक की शिक्षा प्राप्त करते हैं जिसके पश्चात इन बच्चों को नियमित विद्यालयों में भर्ती करा दिया जाता है एवम संस्था से जोड़ा जाता है। इस कार्यक्रम में अलग- अलग प्रखंडों से आए हुए आचार्य ने भाग लिया।

स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन के अवसर पर मनाया गया एकल सप्ताह, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!