किशनगंज /पोठिया /इरफान
शराब बंदी कानून को सफल बनाने के उद्देश्य से पुलिस के द्वारा लगातार शराबियो और शराब धंधेबाजों के खिलाफ कारवाई की जा रही है ।बावजूद इसके पियक्कड़ो में कानून का भय नहीं दिख रहा है। ताजा मामला पहाड़ कट्टा थाना क्षेत्र के छतरगाछ का है जहा पुलिस ने सरकारी कर्मी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

मालूम हो की शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने छतरगाछ रेफरल अस्पताल के कर्मी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार कर्मी की पहचान मिलिंद मोनू के रूप में हुई है । पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने बताया की उक्त सरकारी कर्मी शराब पीकर हंगामा कर रहा था जिसकी सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया ।वही उन्होंने बताया की गिरफ्तार कर्मी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में थाना कांड संख्या 6/23 दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।