बंगाल के दालखोला से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था शराब, कार जब्त

किशनगंज /प्रतिनिधि
टाउन थाना पुलिस ने ब्लॉक चौक के निकट स्विफ्ट कार से 166 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीआर 09 एएल 8390 नंबर की सफेद स्विफ्ट कार सवार दोनों तस्कर बंगाल के दालकोला से शराब लेकर किशनगंज के रास्ते समस्तीपुर जा रहा था। लेकिन ब्लॉक चौक के निकट चेकिंग कर रही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान समस्तीपुर जिले के विथान थाना क्षेत्र निवासी राजा कुमार और बिपिन कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार शराब तस्करी की सूचना के बाद पुलिस ने किशनगंज बहादुरगंज पथ पर चेकिंग तेज कर दी थी। इसी दौरान पुलिस की नजर किशनगंज की दिशा से तेजरफ्तार आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट कार पर पड़ी।
जवानों द्वारा कार को रूकने का इशारा करते ही तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने लगा। लेकिन जवानों ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से शराब बरामद होते ही दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।