कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पद के लिए मतदान शुरू ,19 अक्टूबर को आयेंगे नतीजे 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क 

137 साल की देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में 22 सालों के बाद अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव हो रहा है ।मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं ।मालूम हो की मुकाबला मलिकार्जुन खरगे और शशि थरूर के बीच है।कांग्रेस मुख्यालय में चुनाव को लेकर गहमा गहमी है ।मतदान से पूर्व कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने मतदान बूथ का निरीक्षण किया।

मालूम हो की कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और अन्य कांग्रेस कार्य समिति सदस्यों एवं वरिष्ठ नेताओं सहित कुल 75 कांग्रेस प्रतिनिधि दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय में अपना वोट डालेंगे।

जबकि दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में 280 प्रतिनिधि वोट डालेंगे।मालूम हो की 19 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जायेंगे। 

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पद के लिए मतदान शुरू ,19 अक्टूबर को आयेंगे नतीजे 

error: Content is protected !!