शाखा प्रबंधक ने थाने में की लिखित शिकायत
किशनगंज /सागर चन्द्रा
अज्ञात चोरों ने शहर के सुभाषपल्ली स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम से रुपये चोरी करने की कोशिश की। काफी प्रयास के बाद भी वह रुपये निकालने में नाकाम रहा। लेकिन उसने एटीएम मशीन को भारी नुकसान पहुंचाया। इस बीच खटखट की आवाज को सुनकर आसपड़ोस के लोगों की नींद खुल गई।
लोगों के द्वारा शोर मचाने पर चोर मौके से फरार हो जाने में सफल रहा। हालांकि उसकी सारी करतूत एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद शाखा प्रबंधक अविष्कार भोंडे के लिखित शिकायत के बाद टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा रही है। बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।
Post Views: 151