किशनगंज /प्रतिनिधि
रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में जिला शतरंज संघ द्वारा एक नि:शुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अपने जिले के लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बोर्गेस सेंटर के संचालक तथा जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष डॉ अशोक प्रसाद ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे समाज के बालक- बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने में खेल-कूद का महत्व अपरिसीम है। ऐसी स्वस्थ गतिविधियों को जारी रखने हेतु समाज के संवेदनशील सक्षम लोगों को सर्वदा आगे आकर संबंधित आयोजकों को वांछित सहयोग प्रदान कर उनके मनोबल को बनाए रखने का प्रयास करते रहना चाहिए ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव हो सके।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के द्वितीय स्थान पर अमन कुमार गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर सौरभ कुमार रहे। जबकि महिला प्रतिभागियों में पलचीन जैन सर्वश्रेष्ठ साबित हुईं। इसके अगले स्थानों पर क्रमशः सुबेंदु चक्रवर्ती, पलचीन जैन, ऋत्विक मजूमदार, गुनगुन दास ,लक्ष्य सिंह ,अथर्व राज, अनुज कुमार,धान्वी कर्मकार, अमित साह ,अयान हसन, आयुष कुमार, माहिता अग्रवाल ,रुशील झा एवं अन्य ने जगह बनाई ।
कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ अशोक प्रसाद ने शीर्ष के इन 3 खिलाड़ियों को नगद पुरस्कारों से नवाजा। इसके अगले 7 स्थानों पर काबीज खिलाड़ियों को उनकी ओर से पारितोषिक प्रदान किया गया। इनके अतिरिक्त और 10 प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने में संघ के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश जैन, मनी डांसिंग के संचालक मंतोष चौहान, बोर्गेस डायग्नोस्टिक सेंटर के तकनीशियन मोहम्मद नाजिम, ज्योति चौधरी, मौसमी शील, लक्ष्मी राय, आसिफा शेख, भोला पासवान, संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार एवं अन्य ने भी अपना-अपना हाथ बंटाया।