किशनगंज :शादी की नियत से भगाई गई युवती को पुलिस ने किया बरामद , आरोपी फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने शादी की नियत से भगाई गई युवती को बरामद किया है। हालांकि मामले के आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम रही। मंगलवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराया।

मेडिकल जांच के उपरांत पीड़िता को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता को कोचाधामन थाना क्षेत्र के बुआलदाह निवासी आकाश सिन्हा पिता प्रसन्न सिन्हा बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था।

घटना के बाद पीड़िता के पिता की लिखित शिकायत पर टाउन थाना में केस दर्ज कराया था। वहीं पीड़िता ने बताया कि आरोपी आकाश पूर्व से ही शादीशुदा था। कुछ माह पूर्व रांग नंबर से उसकी दोस्ती हुई थी। जो धीरे धीरे प्यार में बदल गई। आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया और उसे भगा कर गंगटोक लेकर चला गया और होटल में पीड़िता को बंधक बना कर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा।

इसी दौरान पीड़िता को आरोपी के पूर्व से शादीशुदा होने की जानकारी मिली। जानकारी के बाद उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। मंगलवार को वह किसी तरह आरोपी के चंगुल से फरार होकर किशनगंज पहुंच गई।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :शादी की नियत से भगाई गई युवती को पुलिस ने किया बरामद , आरोपी फरार

error: Content is protected !!