अंचल कार्यालय में विदाई समारोह का हुआ आयोजन,कार्यपालक सहायको को दी गई भावभीनी विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया /इरफान

पोठिया अंचल कार्यालय के सभागार भवन में आयोजित विदाई समारोह के दौरान पदस्थापित कार्यपालक सहायक मिनहाज आलम को प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों व पदाधिकारियों ने उनको भावभीनी विदाई दी। यह विदाई समारोह अंचलाधिकारी निश्चल प्रेम के नेतृत्व में की गई। अंचलाधिकारी ने सभी पदस्थापित कार्यपालक सहायक को माल्यार्पण कर सम्मानजनक विदाई दी। सभी ने इनके साथ बिताए पल को याद रखने की बात कही।

ज्ञात हो कि पदस्थापित कार्यपालक सहायक मिनहाज आलम व अन्य कार्यपालक सहायक को पोठिया अंचल से स्थानतिरित कर दिघलबैंक प्रखंड कार्यालय कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में लंबे समय से पदस्थापित सभी कार्यपालक सहायक को विभिन्न प्रखंडों व अंचलो में स्थानतिरित कर दिया गया है।

पोठिया अंचल में पदस्थापित मिनहाज आलम के चले जाने के बाद अंचल कार्यालय में कार्यों की रफ्तार को बनाए रखना थोड़ा चुनौतीपूर्ण जरूर हो सकता है। इसका कारण है कि मिन्हाज आलम निर्धारित समय व नियमित रूप से अपने कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दैनिक कार्यों का निर्वहन करता था।

सबसे खास बात है कि उनके कार्यों व स्वभाव से सभी कर्मी खुश थे। अंचल कार्यालय में उनके विदाई समारोह में कर्मचारियों का उत्साह उनके पति स्नेह प्रेम को दर्शाने के लिए काफी था। इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित अंचलाधिकारी निश्चल प्रेम, चंद्रशेखर प्रसाद, साकिब अनवर, कार्यपालक सहायक संतोष झा, डाटा ऑपरेटर सत्यजीत कुमार, राजस्व कर्मचारी मोहम्मद शहाबुद्दीन आदि कर्मीगण मौजूद थे।

अंचल कार्यालय में विदाई समारोह का हुआ आयोजन,कार्यपालक सहायको को दी गई भावभीनी विदाई

error: Content is protected !!