मानवता शर्मसार :मृत बच्चे को एक कार्टून में भरकर परिजन लावारिस अवस्था में छोड़ हुए फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना घटित हुई है। जहां मृत बच्चे को जन्म देने के बाद परिजनों ने उसे एक कार्टून में भरकर एसएनसीयू के पीछे लावारिस अवस्था में छोड़ दिया। लावारिस कार्टून के निकट आवारा कुत्तों को मंडराते देख स्थानीय लोगों का शक गहरा गया। लोगों ने जब उत्सुकता से कार्टून खोला तो उनके होश उड़ गए।

कार्टून में लाल रंग की साड़ी में लिपटा नवजात का शव पड़ा था। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के भी होश उड़ गए। आननफानन में शव को परिजनों के हवाले कर अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम पोठिया थाना क्षेत्र के आमबाड़ी गांव निवासी बुधनी सोरेन पति रवि किस्कू को परिजनों ने सुरक्षित प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था।

जहां शाम 6.45 बजे उसने मृत बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के दौरान बुधनी की तबीयत बिगड़ जाने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज प्रारंभ कर दिया गया। जबकि मृत नवजात को परिजनों के हवाले कर दिया गया। लेकिन शनिवार को परिजनों ने मृत नवजात को एक कार्टून में भरकर उसे एसएनसीयू के पीछे लावारिस छोड़ दिया।

मानवता शर्मसार :मृत बच्चे को एक कार्टून में भरकर परिजन लावारिस अवस्था में छोड़ हुए फरार

error: Content is protected !!