जल संरक्षण के लिए किसानों को कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक (किशनगंज)प्रणव मिश्रा

दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के जागीर पदमपुर पंचायत के पंचायत भवन में जल संरक्षण के लिए किसानों को कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। इस दौरान किसानों को ड्रिप सिचाई पद्धति से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। बताते चलें कि शुक्रवार को जागीर पदमपुर पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन में किसानों को कृषि सिचाई योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई।

इस बीच जागरूकता रथ व कला जत्था की टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सूक्ष्म सिचाई की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गीत, संगीत, नाटक एवं एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किसानो को उन्नत खेती की जानकारी दी गई।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान किसानों को कृषि से जुड़ी विभिन्न योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा सुक्ष्म सिचाई योजना पर किसानों को 90 प्रतिशत तक अनुदान दिए जाने के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया गया। मौके पर किसान सलाहकार तौसीफ इकबाल,रवि कुमार,मनोज कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

जल संरक्षण के लिए किसानों को कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

error: Content is protected !!