किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को झाला पंचायत के भोजपुर गांव के 2 विकलांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण कल्याण विभाग ने किया। ट्राई साइकिल पाने के बाद विकलांगों के चेहरे खिल उठे। विकलांगों का कहना है कि कई बार दौड़ लगाने के बाद आखिरकार उन्हें ट्राई साइकिल मिल ही गई। दो विकलांगों को ट्राई साइकिल क्रमश जितेंद्र हरिजन एवं फुदन लाल हरिजन दोनों विकलांग झाला पंचायत के भोजपुर निवासी को मिला।
इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम ने कहा कि विकलांगों की सेवा पुनीत कार्य है। इस प्रकार शासन ऐसे लोगों की मदद में जुटी है। उसी प्रकार अन्य लोगों को भी ऐसे कार्य में अपनी भागीदारी दर्ज करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विकलांगों को कभी यह महसूस नहीं होना चाहिए कि वे विकलांग हैं या कुछ कर नहीं सकते हैं। उनके पास भी जज्बा है और अपने दम पर कोई भी मंजिल हासिल कर सकते हैं। उनका उत्साहवर्धन किया जाए।
प्रखंड कल्याण अधिकारी ने कहा कि पूर्व में 2 विकलांगों की सूची भेजी गई थी, जिन्हें ट्राई साइकिल दी गई है। हमें जैसे-जैसे आवेदन मिलते जाएंगे, विकलांगों को लाभान्वित कराने के प्रयास होंगे। ट्राई साइकिल मिलने के बाद झाला पंचायत के जितेंद्र हरिजन एवं फूदन हरिजन के चेहरे पर प्रसन्नता दिखी।