विद्यालय का दरवाजा तोड़कर पंखा चुरा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी

झांसी रानी चौक के समीप उत्कृष्ट मध्य विद्यालय बहादुरगंज में देर रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरे में लगे चार पँखो की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।घटना की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेज नारायण सिंह को सुबह 9बजे मिली।जब विद्यालय खोलने के पश्चात बच्चों ने गेट टूटी अवस्था में देखा।


वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेजनारायण सिंह ने घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाने में दर्ज कराई है।जहां सूचना पर विद्यालय के अध्यक्ष सह नगर वार्ड पार्षद संजय भारती एवम बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी से अवगत हुए।


थानाध्यक्ष चितरंजन यादव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

विद्यालय का दरवाजा तोड़कर पंखा चुरा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!