किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
राज्य सरकार के निर्देश पर कोविड 19जैसी भयानक महामारी को मद्देनजर रखते हुए पंचम वित्त योजना अंतर्गत से सभी पंचायत में मुखिया की ओर से आमजनो को चार मास्क एवम चार साबुन वितरण किये जाने का दिशा निर्देश विभाग की ओर से दिया गया है ।
ताकि आमजन इस भयानक महामारी की प्रकोप में आने से बच सके एवम खुद को सुरक्षित रख सके।इसी क्रम में मंगलवार के दिन बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समेश्वर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिन्हा की देखरेख में पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 में चार चार मास्क एव साबुन का वितरण प्रति व्यक्ति किया गया एव आमजनो को मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिन्हा के द्वारा जन जागरूक करते हुए कहा गया की सभी लोग सोशल डिस्टेन्स का पूर्णतः ख्याल रखें एवम बेवजह घरों से न निकले ताकि फैल रही इस भयानक महामारी के प्रकोप से बच सके।

वहीं ग्रामीणों से मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिन्हा ने यह भी कहा कि जल्द ही पूरे पंचायत क्षेत्र को पुनः सेनेटाइज करने का कार्य किया जायेगा ताकि आमजन सुरक्षित रह सके।
वहीं बाहर से आने वाले लोगों को भी अपील करते हुए कहा गया कि सभी लोग अपना स्वास्थ्य सम्बंधित जांच लगातार अस्पताल जाकर करवाते रहे एवम स्वास्थ्य सम्बंधित अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरन्त इसकी सूचना स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों एवम प्रशाशन को दे ताकि समय रहते इस भयानक महामारी को रोका जा सके।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिन्हा के साथ ही साथ स्थानीय समाज सेवी जफीर आलम,रमीज रेजा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।