किशनगंज/विजय कुमार साहा
नदी के कटाव से भयभीत हैं ग्रामीण
झुनकी मुशहारा पंचायत के धप्पर टोला गाँव में बहादुरगंज विधानसभा के भावी प्रत्याशी नफ़ीस हैदर ने टेढागाछ के धप्पर टोला गाँव नदी का जायजा लिया और लोगों से बात-चित की जिसमें काफी संख्या मैं लोग मौजूद थे। साथ ही साथ वार्ड मेंबर रबुल् भी मौजूद रहे। काफी जगह बाढ़ का पानी कम होते ही रोड कटने के कगार पर और स्थिति काफी भयावक होते जा रहा है।

भावी विधान सभा प्रतियाशी नफ़ीस हैदर ने लोगों को पैनिक और घबराने की ज़रूरत नहीं है। और लोगों के सामने आपदा प्रबंधन विभाग किशनगंज के अभियंता को फोन पर सूचना भी दी गयी और उन्होंने आश्वाशन दिया की जल्द से जल्द हमारी टीम वहाँ पहुँच के सर्वेक्षण करेगी।

इन गाँव के रोड कटाव के कगार पर लेकिन न ही कोई प्रखण्ड से आलाअधिकारी आया है और न ही कोई प्रतिनिधि जबकि प्रखण्ड मुख्यालय से गाँव की दूरी 1 से 2 किलो मीटर की बीच की दूरी है। अगर रोड कट जाती है तो कई गाँव नदी की चपेट मैं आ जायेगा। और काफी तबाही और बर्बादी देखने को मिल सकता है। इसलिए वक़्त रहते हुए जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।