किशनगंज/विजय कुमार साहा
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बैगना सतीघट्टा धार में सोमवार को डूबा युवक दो दिन से लापता रहने के बाद मंगलवार को उनका शव मिला है। ज्ञात हो कि टेढ़ागाछ प्रखंड के भेलागुड़ी निवासी सिंघेश्वर ठाकुर का पुत्र एवं नाती सोमवार को भेलागुड़ी से बालू टोला जाने के क्रम में बैगना के सतीघट्टा धार में पुल पार करने के दौरान मामा व भांजा पानी मे डूब गया था।जिसमें भांजा तैर कर धार से बाहर निकल गया और मामा चंदन कुमार ठाकुर लापता हो गया था।दो दिनों से स्थानीय लोगों एवं एनडीआरएफ की टीम द्वारा लापता युवक की खोज की जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार से टेढ़ागाछ व बहादुरगंज के बीडीओ सीओ प्रशासन की टीम के साथ घटना स्थान पर पहुंच कर एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से काफी खोजबीन की। लेकिन लापता युवक नहीं मिला था।सुबह से मृतक के परिजन एवं आसपास के ग्रामीणों ने काफी दूर तक खोजबीन जारी रखी।दोपहर में किसी ग्रामीणों ने मृतक के शव को पानी में देखा और शव मिलने की खबर चारों ओर फैल गई। शव को देखने वालों की नदी किनारे भीड़ लग गई।मृतक चंदन कुमार ठाकुर के परिजनों ने शव का शिनाख्त कर लिया है।मौके पर बहादुरगंज पुलिस पहुँचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा है।