बहादुरगंज पुलिस द्वारा चलाया गया वाहन जांच अभियान,कई का कटा चालान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार घटित हो रही छीनतई,चैन स्नेचिंग एवम अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जिले के सभी थानाध्यक्ष को क्षेत्र में लगातार वाहन जांच,गस्त,फुट पेट्रोलिंग एवम बिना नम्बर प्लेट लगे वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया गया है।

इसी कड़ी में बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन यादव एवम पुलिस टीम के द्वारा बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों को चिन्हित कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।जिससे कि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके।वहीं पुलिस की इस कार्यवाही से जहां आम जनता सकून की सांस ले रही है वहीं आपराधिक प्रवृति वाले व्यक्तियों में भय का माहौल व्याप्त है।


जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन यादव ने बताया कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सात जगहों को चिन्हित कर पुलिस के द्वारा बिना नम्बर प्लेट लगे वाहन चालकों के विरुद्ध बुधवार के दिन कड़ी कार्यवाही की गई।उन्होंने बताया कि अगर कोई भी वाहन क्षेत्र में बिना नम्बर प्लेट एवम बिना वैध कागजात के सड़कों पर चलते दिखे तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।ताकि क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके।

बहादुरगंज पुलिस द्वारा चलाया गया वाहन जांच अभियान,कई का कटा चालान

error: Content is protected !!