रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त किया गया संग्रहित
भाजयुमो कार्यकर्ताओं की भी रही सहभागिता
किशनगंज /प्रतिनिधि
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 121वी जयंती पर आज नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्थानीय एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर का उद्घाटन सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, बीएसएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह ,लेखपाल सहायक शाहजहाँ अंसारी के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस मौके पर डॉ मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया ।वही इस शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ जायसवाल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही कहा की केंद्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर इनके सपने को साकार किया है ।
वही श्री जायसवाल ने केंद्र सरकार के सराहनीय पहल की चर्चा की और रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों को साधुवाद दिया ।वही कार्यक्रम में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ की सहभागिता भी रही ।
शिविर में दर्जनों युवक युवतियों ने रक्तदान किया।इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,मिक्की साहा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक, नगर अध्यक्ष राहुल, सोनू कुमार ,नगर महामंत्री अरविंद मंडल,मनोज सिंह अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।