अररिया :अपने विद्यालय में बचपन के दिनों को याद कर भावुक हो गए डॉ विभू आनंद 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

मिथिला पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र डॉ विभू आनंद आज विद्यालय पहुंचे ।उन्होंने इस दौरान बच्चो और शिक्षकों से मुलाकात की । शिक्षकों एवं प्राचार्य से मिलने के बाद श्री आनंद भाव विह्वल हो गए तथा कहा कि आज तमाम पुरानी यादें ताजा हो गई। उन्होंने कहा कि बेशक हम 12 वर्षों बाद आज अपने विद्यालय में आए हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम कल ही क्लास करके घर गए थे और आज पुनः अपने कक्षा में आ बैठे हैं।

 इस दौरान वो बच्चो से भी मिले और उन्हें सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि जिंदगी में कोई भी विषय कमजोर नहीं होता है ।बता दे की डॉक्टर बिभू आनंद पिता श्री अमरनाथ विश्वास एवं माता सुषमा विश्वास वार्ड संख्या 19 गोढियारे रोड फारबिसगंज  के निवासी हैं जो वर्तमान में डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली में मेडिसिन विभाग में चिकित्सक है। 

मिथिला पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती पुतुल मिश्रा ने कहा कि यह विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है कि एमपीएस के पूर्व छात्र डॉ बिभू आनंद देश के प्रतिष्ठित अस्पताल में रहकर अपनी सेवा दे रहे हैं ।

इस मौके पर शिक्षक डी भगत, वी. के झा  ,पी ठाकुर,  एस के गंगे , एम के चटर्जी ,गौतम मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

अररिया :अपने विद्यालय में बचपन के दिनों को याद कर भावुक हो गए डॉ विभू आनंद 

error: Content is protected !!