किशनगंज पुलिस ने लाखो रुपए के स्मैक के साथ दो महिला सहित तीन को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस छापेमारी में भारी मात्रा में शराब किया गया जब्त

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने शहर के अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और स्मैक के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में दो महिला व एक पुरुष शामिल है। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार शाम शहर के बस स्टैंड ओवरब्रिज के नीचे स्थित झोपड़ी नुमा घर मे छापेमारी की। जहां से एक कपड़े में बंधा सैकड़ों पुड़िया स्मैक बरामद किया गया।

इसके साथ ही कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से मोतीबाग निवासी आफताब आलम पिता मुर्तजा, आरती देवी पति शंकर कुमार मंडल और मुन्नी खातून को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी शहर में स्मैक बेचने वालो को थोक में स्मैक की सप्लाई करता था। जिसकी भनक मिलते ही पुलिस उनपर नजर रखने लगी थी। इसके साथ ही पुलिस ने खगड़ा मे भी छापेमारी कर 10 पूड़ियां स्मैक बरामद किया।

हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने खगड़ा कदमरसुल के समीप छापेमारी कर 278 पीस ट्रेटा पैक शराब बरामद किया। हालांकि धंधेबाज को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही।

लेकिन पुलिस ने मौके से एक बाइक जब्त कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में सक्रिय स्मैक व शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। इस छापेमारी टीम में एएसआई संजय कुमार यादव के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

किशनगंज पुलिस ने लाखो रुपए के स्मैक के साथ दो महिला सहित तीन को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!