कटिहार : कलयुगी बाप ने धारदार हथियार से बेटी की हत्या कर शव को दफनाया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रितेश रंजन

कटिहार के सेमापुर ओपी क्षेत्र के दुर्गापुर घुसकी गांव में बेटी की निर्मम हत्या पिता के द्वारा किया गया है


जानकारी के अनुसार मो बसीर ने गुरुवार रात्रि को अपने 8 वर्षीय बच्ची की गला काटकर मिट्टी में दफन कर दिया,घटना की जानकारी सोमवार को मो बसीर ने अपनी पत्नी को स्वयं दिया जिस पर पत्नी ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दिया ।


दुर्गापुर पंचायत के मुखिया मोजिबुर रहमान ने इस घटना के बारे में बताया कि रविवार संध्या को मो बसीर अपनी 8 वर्षीय बेटी तर्जुमा खातून को गुलगुला खिलाने के लिए घर से निकला और बेटी को मधुरा पुल नदी के धार के किनारे ले जाकर हसुआ से बेटी का गला काटकर मिट्टी के अंदर दफन कर दिया और सिर को वही पास के झाड़ी में फेंक कर भाग गया ।


वही इस बाबत ग्रामीण तजमुल हक ने बताया कि मो बसीर मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं । जिस कारण पत्नी से हमेशा झगड़ा होते रहता हैं जिस वजह से पत्नी मायके में रहती हैं,आरोपी पिता को चार बच्चें हैं,वही घटना की सूचना मिलते ही सेमापुर ओपी पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया हैं।

[the_ad id="71031"]

कटिहार : कलयुगी बाप ने धारदार हथियार से बेटी की हत्या कर शव को दफनाया

error: Content is protected !!