किशनगंज /प्रतिनिधि
अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा कोचाधामन, किशनगंज में आयोजित संगोष्ठी श्री रूपेश कुमार झा, विज्ञान शिक्षक की अध्यक्षता में रविवार को मोहरमारी शिव मंदिर के पावन प्रांगण में संपन्न की गईं, जिसमें अन्य प्रखंडों के परिजनों की भी भागीदारी रही।
51कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह प्रज्ञा पुराण कथा जनवरी 2023 में होने के उपलक्ष्य में युवा संगठनों का मुख्य रूप से आह्वान किया गया । युवाओं की गोष्ठी को संयोजक एवम अन्य प्रबुद्ध जनों ने भी संबोधन किया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा जिले में पहली बार महिला मण्डल द्वारा संपन्न होने जा रहा है, जिसमें तमाम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। अपार जन समूह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, सेवा निवृत प्रधानाध्यापक श्री श्यामानंद झा ने कहा आज की युवा शक्ति में प्रतिभाएं कूट- कूट कर भरी हुई है। सिर्फ आवश्कता है इसे तरासने और दिशा धारा देने की है। प्रतिभाएं जब सकारात्मक दिशा की ओर चल पड़ती है, तो असंभव को संभव किया जा सकता है।

इन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा -हमारे यहां छोटे -बड़े कार्यक्रम होते ही रहते हैं, जिसमें युवा एवम किशोरियों की सहभागिता सदा से सहारहनीय रही है। श्री झा ने जीवन में सफलता हेतु कहा कि प्रतिभा को पात्रता, प्रमाणिकता एवम प्रखरता के विकास के लिए एवम चेतनाशक्ति जाग्रत करने के लिए नियमित गायत्री मंत्र की उपासना करने की आवश्यकता है। नर से नारायण, मानव से महामानव बनने हेतु इससे कम से काम नहीं हो सकता। क्षेत्र की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए श्री झा ने विश्वास दिलाया कि यहां की प्रखर युवा -शक्ति अपने बुजुर्गो के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य की सफलता को सुनिश्चित कर सकेंगे। महिलाओ, पुरुषों किशोरियों एवम युवाओं का उत्साह देखकर काफ़ी प्रसन्नता व्यक्त की गई। तत्काल, कार्य योजना की दिशाधारा भी तय की गई।
गोष्ठी में सक्रिय रूप से मां भगवती प्रज्ञा मण्डल मोतीबाग किशनगंज के समर्पित परिजन श्री कमलेश कुमार अधिवक्ता, पूर्व जिला समन्वयक श्री हेमंत चौधरी, हेमचरण सिंह, भानु कुमार सिंह, हरिचंद्र सिंह, विष्णु प्रसाद सिंह, सखी लाल दास (प्रशाखा शिवगंज धाम गायत्री परिवार बहादुरगंज), दिलीप कुमार, वीना रानी, गौरी देवी, रानी देवी, अर्जुन मंडल, प्रिया कुमारी, सिप्टी कुमारी, ब्रह्मदेव यादव, शोर्यवर्धन, योगेंद्र साह, जंगबहादुर साह, माधुरी कुमारी, कौशल्या देवी, भरत लाल , नरेश शर्मा, पार्वती देवी, लालचंद प्रसाद सिंह, रीमा कुमारी, नंदनी कुमारी इत्यादि की उपस्थिति रही।