जदयू में शामिल हुए दर्जनों लोग,प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने माला पहनाकर किया स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

रविवार को कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मजगमा पंचायत के कनैहयाबारी में एक कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की उपस्थिति में जदयू की सदस्यता ली। श्री आलम ने बताया की जदयू की सदस्यता लेने वालों में हसनात रेडिमेड कपड़े वाले,मजगमा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अख्तर हुसैन, मशहूर व मारूफ शायर मौलाना फैयाज आलम, वार्ड नम्बर 03 के वार्ड सदस्य नियामत राही, वार्ड नम्बर 04 के वार्ड सदस्य मोफीज राही,शोयेब, वार्ड नंबर 02 के वार्ड सदस्य राहुल कुमार शर्मा,असैरूल,शमस रजा सहित दर्जनों लोगों ने जदयू की सदस्यता ली।

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सभों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कहा कि सीमांचल में अल्पसंख्यकों में जदयू का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने ने आगे कहा कि चुनाव में दूसरी पार्टी के लोगों द्वारा सिर्फ अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया है। नीतीश कुमार लगातार अल्पसंख्यकों के लिए काम कर रहे हैं।

यही वजह है कि अल्पसंख्यकों में लगातार नीतीश कुमार एवं जदयू पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है। कार्यक्रम में मुखिया मजगमा पंचायत नसीम अंसारी, सरपंच प्रतिनिधि मोयस्सर आलम, पूर्व उप मुखिया शमसाद आलम, फ़िरदौस अंजुम, अब्दुल मन्नान, परवेज़ आलम,शादाब आलम, वार्ड सदस्य मुजफ्फर आलम, शादाब अंजुम,डा नैयर आलम, जदयू पंचायत अध्यक्ष मंजूर आलम, साहब बाबू,मकतूब आलम, वाहिद आलम, बबलू,आलिम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।इन लोगों के पार्टी ज्वाइन करने से जिले में जदयू का जनाधार बढ़ेगा और पार्टी संगठन मजबूत होगी।

जदयू में शामिल हुए दर्जनों लोग,प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने माला पहनाकर किया स्वागत

error: Content is protected !!