सांसद ने टेढ़ागाछ के कटाव ग्रस्त इलाके का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड में रतुआ,गोरिया,कनकई नदी से हो रहे कटाव को लेकर रविवार को सांसद डॉ0 मोहम्मद जावेद आजाद ने प्रखंड के मटियारी पंचायत के गर्राटोली सुंदरबाड़ी मटियारी माली टोला,लोधाबाड़ी, भोरहा, धप्परटोला,एवं दर्जनों जगह कटाव क्षेत्र का लिया जायजा।इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कई जगहों में हो रहे कटावस्थल का निरीक्षण किया।

कटावरोधी कार्य का जायजा लेने के बाद उन्होंने कटावरोधी कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यहाँ अतिरिक्त कार्य की भी आवश्यकता है,जिसके लिए जिला प्रशासन से पहल की जाएगी।इस मौके पर टेढ़ागाछ सांसद प्रतिनिधि शौकत आलम एवं हसनैन राजा, जिला परिषद प्रतिनिधि इमरान आलम, पूर्व मुखिया निजामुद्दीन, राहत हुसैन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश गिरी, एहसान हसन,पूर्व मुखिया जगदीश प्रसाद, नेहाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।

सांसद ने टेढ़ागाछ के कटाव ग्रस्त इलाके का लिया जायजा

error: Content is protected !!