दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला,पति ने की दूसरी शादी ,पीड़िता न्याय की गुहार लगाने पहुंची थाने

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर महिला को मारपीट कर घर से निकालने के बाद पति द्वारा दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा बुधवार को उसवक्त हुआ जब पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के कमातबस्ती गांव निवासी रुकैया बानो की शादी वर्ष 2015 में पोठिया थाना क्षेत्र के नौकट्टा गांव निवासी मो.सरफराज के साथ हुई थी। जबकि रूखसती वर्ष 2018 में हुई थी।

रूखसती के वक्त रुकैया के मायके वालों ने उसके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए दो लाख रुपये, बाइक सहित अन्य कीमती सामान उपहार स्वरूप दिये थे। लेकिन रूखसती के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज स्वरूप तीन लाख रुपये की मांग कर उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

अपने मायके की आर्थिक स्थिति से भलीभांति परिचित रूकैया ने जब दहेज मांगने से साफ इंकार कर दिया तो पति और ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना के बाद पीड़िता ने अपने मायके में शरण ले ली। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई। लेकिन ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसे अपनाने से इंकार कर दिया। इस बीच पति सरफराज ने एक दूसरी लड़की के साथ शादी भी कर ली। जिसकी जानकारी मिलते ही पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंच गई।

दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला,पति ने की दूसरी शादी ,पीड़िता न्याय की गुहार लगाने पहुंची थाने

error: Content is protected !!