“आपका प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित,
बाढ़ पूर्व तैयारियों की हुई समीक्षा ,डीएम ने दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बुधवार को डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा “आपका प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन कोचाधामन प्रखंड में किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम सभी माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ अंचल अन्तर्गत बाढ़ की तैयारियों की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में बाढ़ प्रभावित होने संबंधी तटबंधों की समीक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित कराने, कम्यूनिकेशन प्लान, नॉव का परिचालन, प्लास्टिक सीट की उपलब्धता, सामुदायिक रसोई संचालित करने की तैयारी, पशुओं में टीकाकरण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के तहत नल जल की सुविधा, सड़कों की मरम्मति की समीक्षा, पानी का निकास, लाईफ जैकेट, आपातकालीन संचालन केन्द्र, आश्रय स्थल की व्यवस्था आदि की समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने पंचायत में विशेष चौकसी बरतते हुए अपने स्तर से कार्य करने का निर्देश दिया गया। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत कार्य हेतु कम्युनिकेशन प्लान में सभी विभागों के पदाधिकारियों की सूची दी गई है, इनसे संपर्क स्थापित कर तुरंत सहायता उपलब्ध कराया जाना है। इस आशय की सूचना वहां उपस्थित सभी को दी गई।

बताया गया कि बाढ़ कटावग्रस्त क्षेत्रों में नियमानुसार मनरेगा के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर बाढ़ निरोधात्मक कार्य किया जाना है। साथ ही सभी पंचायतों में वर्षा मापक यंत्र से वर्षा का सतत आकलन भी बाढ़ के मद्देनजर किया जा रहा है ।

जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों से बाढ़ के समय राहत कार्यों अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया है।

जिसके बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा बारी-बारी से सभी जनप्रतिनिधियों से उनसे पंचायत की समस्याओं एवं विकास कार्य के दौरान आने वाले परेशानियों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की तथा उनका त्वरित निष्पादन करने हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को तत्समय निर्देश दिए गए।

तत्पश्चात आपका प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत कोचाधामन प्रखंड के आमजनों से जिला पदाधिकारी द्वारा सीधा संवाद किया गया। इसमें आम जनता की समस्याओं को बारी-बारी से सुना गया तथा त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को तत्काल निर्देश दिया गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से लोगों ने जमाबंदी, म्यूटेशन रसीद, पेयजल -हर घर नल का जल संबंधी, राशन, बिजली आदि समस्याओं से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई।

इस कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता किशनगंज, उप विकास आयुक्त किशनगंज, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं कोचाधामन प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

“आपका प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित,
बाढ़ पूर्व तैयारियों की हुई समीक्षा ,डीएम ने दिए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!