किशनगंज :घर में अकेली महिला के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म,पीड़िता ने थाने में मामला करवाया दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पति के रोजगार के सिलसिले में महानगर चले जाने के बाद ससुराल में बच्चों के साथ रह रही महिला के साथ अधेड़ के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद गांव के सरपंच ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिया। लेकिन उसने उसने आरोपी से 50 हजार रुपये लेकर मामले को रफादफा करने का भरपूर प्रयास किया।

काफी दिनों तक सरपंच से न्याय की उम्मीद लगाने के बाद भी जब उसे न्याय नहीं मिला तो उसने कानून का दरवाजा खटखटाया। पीड़िता के लिखित शिकायत पर पोठिया थाना में कांड संख्या 157/22 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मंगलवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के बाद महिला थाना में उसका बयान दर्ज कराया और मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार गांव का ही अधेड़ आरोपी विगत कई दिनों से पीड़िता पर बुरी नजर रख रहा था। गत 15 मई की रात भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए पीड़िता ने अपने कमरे का दरवाजा खुला रखा था। इसी दौरान गांव का ही आरोपी मौका देखकर कमरे में प्रवेश कर गया और हत्या करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ जबरण दुष्कर्म किया।

पीड़िता के द्वारा शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तबतक आरोपी फरार हो गया था। घटना के बाद पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाने गांव की महिला सरपंच के पास पहुंची। लेकिन सरपंच पति ने उसे न्याय का भरोसा देकर उसे पुलिस और न्यायालय के समक्ष जाने से रोक दिया। इसबीच सरपंच और उसके पति ने प्रपंच रचकर आरोपी से 50 हजार रुपये भी ऐंठ लिया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :घर में अकेली महिला के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म,पीड़िता ने थाने में मामला करवाया दर्ज

error: Content is protected !!