बीजेपी पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ताओं ने बुनियाद केंद्र में लाभुको को योजनाओं के प्रति किया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर्व के दूसरे पखवारे में बुधवार को भारतीय जनता पिछड़ा वर्ग से जुड़े कार्यकर्ता किशनगंज प्रखंड परिसर में स्थित बुनियाद केंद्र पहुंचे जहां बिहार सरकार के द्वारा संचालित बुनियाद केंद्र में वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग के लिए  महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित हो रही है ।मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री अरविंद अरविंद मंडल के नेतृत्व में बुनियाद केंद्र का दौरा किया गयाl इसमें कार्यक्रम आयोजित कर आने वाले लाभुकों को बुनियाद केंद्र के बारे में विशेष जानकारी उपलब्ध कराई गई।

 बीजेपी नेता द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा संचालित सुरक्षा के निमित्त वृद्ध, विधवा एवं  दिव्यांगों के लिए वहां मौजूद फिजियोथैरेपी, नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा नेत्र जांच एवं चश्मा की व्यवस्था और कान की इलाज हेतु उचित व्यवस्था एवं पेंशन तथा अन्य योजनाओं के लिए अधिकारी उपलब्ध रहते हैं.जिसका लाभ सभी को लेना चाहिए।वही बताया की आसपास के कई पंचायतों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं ।बीजेपी नेताओ ने कहा की कल्याण पर्व कार्यक्रम के तहत कई गांव का दौरा कर लोगो को बुनियाद केंद्र की जानकारी देकर जागरूक किया गया ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकें।

 कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, जिला उपाध्यक्ष ज्योति कुमार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल कुमार, रोशन राय एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  वही इस कार्यक्रम के निमित्त गुरुवार को युवा मोर्चा के द्वारा भव्य मोटरसाइकिल रैली निकालकर विभिन्न विधानसभा एवं प्रखंडों का दौरा कर किशनगंज से कोचाधामन बहादुरगंज तक भ्रमण करेंगे । तथा बिहार सरकार की योजनाओं की जानकारी विभिन्न पंचायतों में देकर लोगों को जागरूकता करेंगे ।

बीजेपी पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ताओं ने बुनियाद केंद्र में लाभुको को योजनाओं के प्रति किया जागरूक

error: Content is protected !!