राज्य अंडर -9 शतरंज प्रतियोगिता में धान्वी व सूरोनॉय बने उप- विजेता,लोगो ने दी बधाई 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

  पटना सिटी विगत 4 जून से चल रहे बिहार राज्य अंडर-9 श्रेणी की बालक -बालिका शतरंज प्रतियोगिता का समापन बीते दिन हो गया। इस प्रतियोगिता के अपने-अपने वर्गों में उप-विजेता बनकर जिले के खिलाड़ीद्वय धान्वी कर्मकार एवं सूरोनॉय दास मंगलवार की देर शाम वापस लौटे हैं।

      उक्त आशय की जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि इस गौरवशाली राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में पटना, छपरा, भोजपुर ,दरभंगा, लखीसराय, खगड़िया, नालंदा, गया, मुजफ्फरपुर, किशनगंज सहित अन्य जिलों से करीब 3 दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें से सिर्फ विजेता एवं उप-विजेता खिलाड़ियों को ही राष्ट्रीय- स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होना था। 

अपार हर्ष की बात है कि शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार व श्रीमती दिव्या कर्मकार की पुत्री तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 2 की छात्रा धान्वी कर्मकार एवं संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास व श्रीमती सुनीता दत्ता दास के पुत्र तथा इसी विद्यालय के वर्ग 3 के छात्र सूरोनॉय दास ने इस प्रतियोगिता में उप-विजेता बनकर अपने माता-पिता ,विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है। अब ये राष्ट्रीय- स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इन मेधावी बाल खिलाड़ियों को संघ के वरीय उपाध्यक्ष डॉक्टर एम एम हैदर सहित अनेक लोगों ने बधाई दी। इस मौके पर डॉ हैदर ने कहा कि चरम बुद्धिमत्तापूर्ण इस अंतरराष्ट्रीय दिमागी खेल में अपने जिले के बच्चों का आए दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहना इस बात का द्योतक है कि जिला शतरंज संघ का निरंतर अथक प्रयास अब पूर्णता प्राप्त कर चुका है। इसके लिए इस संघ से जुड़े सभी लोग बधाई के पात्र हैं।

राज्य अंडर -9 शतरंज प्रतियोगिता में धान्वी व सूरोनॉय बने उप- विजेता,लोगो ने दी बधाई 

error: Content is protected !!