एआईएमआईएम के चार विधायको के राजद में शामिल होने की खबर पर बोले अख्तरुल ईमान,पार्टी को तोड़ने का प्रयास करने वाले महापापी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क 

बिहार की राजनीति में कब बड़ा उलटफेर हो जाए कहा नहीं जा सकता है ।एनडीए के खिलाफ राजद को मजबूत करने की तमाम कवायद में आरजेडी नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जुटे हुए है ।बता दे की राजनैतिक गलियारे में एआईएमआईएम के चार विधायको के राजद में शामिल होने को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक राजद के कई नेता एआईएमआईएम विधायकों के संपर्क में है ।

बीते दिनों राजद कार्यालय में जातीय जनगणना को लेकर हुई बैठक में भी एआईएमआईएम के विधायक शामिल हुए थे ।हालाकि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान भी शामिल हुए थे और कहा जा रहा है की राजद ने अपने सहयोगी दलों और एनडीए को संदेश दिया था की राजद मजबूत है ।लेकिन राजनैतिक गलियारे में तेजी से यह कयास लगाया जा रहा है की सीमांचल में राजद अपना पुराना जनाधार पाने के लिए कुछ भी कर सकती है ।

इस बीच एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष के ताजा बयान पर गौर करें तो उन्हे भी इस बात अंदेशा हो चुका है ।एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में श्री ईमान ने कहा की राजनीति में नैतिकता का पतन हो गया है। लोकतंत्र में जनता ने जिसको वोट दिया है ।जिसपर भरोसा किया है उससे विश्वासघात करना पाप है ।

श्री ईमान ने कहा की अगर कुछ लोग ऐसा कर रहे होंगे तो महापापी होंगे। लोकतंत्र के हत्यारे होंगे । श्री ईमान ने कहा की जनता ने जिसे वोट दिया है,जिस पार्टी को सामने रखकर वोट दिया है उसके खिलाफ अगर तोड़ने का प्रयास करे तो यह गलत होगा । श्री ईमान ने कहा की एआईएमआईएम में ही भविष्य है दूसरे जगह कोई भविष्य नहीं है क्योंकि जो पौधा नया उगता है उसी में फल लगता है बूढ़े पौधे फल और फूल नहीं देते ।

एआईएमआईएम के विधायक पार्टी में बने रहते हैं या फिर राजद में शामिल होते है।यह देखने वाली बात होगी।हालाकि इशारों ही इशारों में अख्तरुल इमान भी यह मान चुके हैं की उनके विधायकों को लॉलीपॉप देने का लगातार ऑफर मिल रहा है।

नोट:फाइल फोटो

एआईएमआईएम के चार विधायको के राजद में शामिल होने की खबर पर बोले अख्तरुल ईमान,पार्टी को तोड़ने का प्रयास करने वाले महापापी 

error: Content is protected !!