किशनगंज / सागर चंद्रा
डुमरिया ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन किनारे एक अज्ञात महिला का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।
भीड़ ने मृतका की पहचान भीख मांगने वाली के रूप में की। लेकिन उसका नाम पता बताने में भीड़ नाकाम रही।
लोगों का कहना था कि विगत कई दिनों से महिला को इलाके में घूमता देखा गया है। वह भीख मांग कर अपना गुजर बसर करती थी। लेकिन कुछ दिनों से वह बीमार थी।
बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए सुरक्षित रख दिया गया है।


Post Views: 167