कैमूर:जिले के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से बाल श्रम के विरुद्ध लिया जा रहा शपथ पत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

होटल,रेस्टोरेंट,परचून की दुकान, ईंट भट्टे एवं अन्य व्यवसायिक संस्थानों में बाल श्रमिकों की सेवाएं लेना भारी पड़ेगा क्योंकि रंगे हाथों पकड़े जाने पर संस्थान के मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिले के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से बाल श्रम के विरुद्ध शपथ पत्र लिया जा रहा है। इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में धावा दल दुकानों पर पहुंचकर जांच करते हुए प्रतिष्ठान के मालिकों से शपथ पत्र दिया जा रहा है।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला श्रम अधीक्षक जावेद रहमत ने बताया कि जिले में विशेष रुप से बाल श्रम के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए धावा दल गठित किया गया है। सभी व्यवसायिक संस्थानों से शपथ पत्र भरवाया जा रहा है।होटल रेस्टोरेंट ईंट भट्ठा तथा बाल श्रम बाहुल्य संबंधित क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान बाल श्रमिकों को चिन्हित कर उन्हें काम पर रखने वाले संस्थान के मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। श्रम प्रतिषेध विनियमन के अंतर्गत संस्थान के मालिकों के विरुद्ध बाल श्रम कराने पर कार्रवाई की जाएगी। परचून एवं चाय की दुकान गोदाम ढाबे कबाड़ गोदाम होटल रेस्टोरेंट्स आदि पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है।

कैमूर:जिले के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से बाल श्रम के विरुद्ध लिया जा रहा शपथ पत्र

error: Content is protected !!