उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / सागर चंद्रा

उत्पाद विभाग और पुलिस के द्वारा शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर तस्करों और शराब पीने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।बावजूद इसके जिले में शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है ।

मालूम हो कि उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब की शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। शहर के अस्पताल रोड वार्ड नंबर 14 निवासी 22 वर्षीय मनोज राय पिता लक्ष्मी राय से आवश्यक पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।









उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!