कैमूर :जिले में अफसरों की जांच में धरातल पर योजनाओं की खुल रही पोल, डीएम नुआंव के अखनी पंचायत में जांच के लिए पहुंचे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

राज्य स्तर से मिले निर्देश के बाद जिले के आला अधिकारी योजनाओं की जांच के लिए जिले के विभिन्न पंचायतों में पहुंच रहे हैं। अफसरों की जांच के दौरान धरातल पर योजनाओं की वस्तुस्थिति की पोल खुल रही है। गौरतलब हो कि मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला सहित जिले के वरीय अफसरों द्वारा विभिन्न पंचायतों में नीतीश सरकार द्वारा सभी संचालित योजनाओं की जांच की जा रही है। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, नल जल योजना आदि की जांच की जा रही है।

गुरुवार को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने नुआंव प्रखंड के बखरी पंचायत के गर्रा गांव में पहुंचकर आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जांच करते हुए किन जगहों पर कमियां पाई गई है उन्हें दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

बता दें कि डीएम नवदीप शुक्ला ने नुआंव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा उप विकास आयुक्त गजेंद्र सिंह, डीआरडीए निदेशक अजय तिवारी, वरीय उप समाहर्ता सविता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने विभिन्न पंचायतों में योजनाओं का निरीक्षण किया।







[the_ad id="71031"]

कैमूर :जिले में अफसरों की जांच में धरातल पर योजनाओं की खुल रही पोल, डीएम नुआंव के अखनी पंचायत में जांच के लिए पहुंचे

error: Content is protected !!