बिहार : 27 जिलों में आज मिले 352 नए चाइनीज वायरस के मरीज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

शुक्रवार को 27 जिलों में 352 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।  राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14330 हो गयी।

मालूम हो कि अररिया में 4, अरवल में 6, औरंगाबाद में 1, बाँका में 6, भागलपुर में 84, बक्सर में 5, दरभंगा में 5, पूर्वी चंपारण में 21, गया में 1, जमुई में 8, जहानाबाद में 1, कैमूर में 1, खगड़िया में 10, लखीसराय में 4, मधेपुरा में 9, मधुबनी में 15, मुजफ्फरपुर में 34, नालंदा में 13, नवादा में 1, पूर्णिया में 2, रोहतास में 7, समस्तीपुर में 6, सारण में 2, शिवहर में 2, सुपौल में 19 और पश्चिमी चंपारण में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है।

राज्य में बीमारी से मरने वालों की संख्या 109 हो गई है ।बीमारी के बढ़ते आंकड़ों के बाद कई जिलों में पुनः लॉक डाउन लगा दिया गया है और तमाम गतिविधियां बंद है ।

बिहार : 27 जिलों में आज मिले 352 नए चाइनीज वायरस के मरीज

error: Content is protected !!