कैमूर : शराब मामले में जब्त 1200 वाहनों की नीलामी अब होगी ऑनलाइन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

शराब मामले में जब्त वाहनों की नीलामी अब ऑनलाइन होगी। गौरतलब हो कि शराब धंधे में जप्त वाहनों की नीलामी अब मेटल स्क्रैप कॉरपोरेशन से ऑनलाइन ही जाएगी। विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में ऑफलाइन नीलामी की प्रक्रिया अब बंद कर दी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब मामले में जब्त वाहनों की नीलामी अब मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन के माध्यम से ऑनलाइन होगी।






इस बारे में मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा भी पत्र जारी किया गया है।समीक्षा के दौरान वाहनों की नीलामी में जिला स्तर पर तेजी आई है। बता दे कि शराब मामले में जब्त वाहनों की ऑफलाइन नीलामी की प्रक्रिया में कई परेशानियां आ रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने एमएसटीसी के माध्यम से ऑनलाइन नीलामी कराने का निर्णय लिया है। एमएसटीसी भारत सरकार का उपक्रम है। जब्त वाहनों की नीलामी के लिए जिला इकाई को पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण मात्र एक बार ही होगा।इसके लिए कार्यालय का नाम ईमेल आईडी फोन नंबर पर नंबर एवं बैंक का विवरण उपलब्ध कराना होगा। बता दे कि कैमूर में शराब में शराब बंदी के बाद अब तक करीब 1800 वाहन शराब मामले में जब्त किए गए हैं। जिनमें 564 वाहनों की नीलामी की जा चुकी है।






कैमूर : शराब मामले में जब्त 1200 वाहनों की नीलामी अब होगी ऑनलाइन

error: Content is protected !!