कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी तकिया गांव निवासी शाहनवाज खान की उस वक्त मौत हो गई जब वे भरी गर्मी में कूलर में आई खराबी के बाद रिपेयर कर रहे थे इसी दौरान कूलर में करंट आ गया जिससे शाहनवाज खान की मौत हो गई। आपको बता दें कि संपन्न लोग तो अपने घरों में एसी लगाए हुए हैं। लेकिन सामान्य परिवार के लोग उमस भरी गर्मी से बचने के लिए कूलर का उपयोग करते हैं।
खैर इसी दौरान चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़ी तकिया गांव निवासी शाहनवाज खान अपने घर में खराब पड़े कूलर को रिपेयर कर रहे थे तभी अचानक कूलर में करंट आ गया जिसकी चपेट में आने से शहनवाज खान की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि जैसे ही घर के दूसरे सदस्यों को पता चला कि शाहनवाज को बिजली पकड़ ली है तो उनके बड़े भाई बचाव के लिए आगे आए तो वह भी बिजली की चपेट में आ गए। हालांकि किसी तरह शाहनवाज के बड़े भाई की जान तो बच गई लेकिन शाहनवाज की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया। मौत की दुखद घटना के बाद शाहनवाज खान के पूरे परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर बिजली की चपेट में आए बड़े भाई अस्पताल में इलाजरत है।
नोट :खबर में मृतक की फाइल फोटो लगाई गई है।