किशनगंज /टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ टेंपो पलटने से 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को लाया गया टेढागाछ पीएससी जहां धायलो का उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेढागाछ थाना क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत के फुटानी चौक ईट भट्ठा के निकट टैंपू अनबैलेंस होकर मारी पलटी जिससे 3 महिला 3 बच्चे और चालक गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों के मुताबिक मटियारी से टेढ़ागाछ की ओर टेंपो आ रही थी, इसी बीच टेंपो अनियंत्रित होकर पलटी मार दी।
जिससे 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेढ़ागाछ पीएचसी में घायलों का उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंचे टेढागाछ पुलिस ने सभी जख्मी को उपचार के पीएचसी लाया जहां उपचार चल रहा है। सभी घायल व्यक्ति अररिया जिले के धरमगंज गांव के रहने वाले बताया जा रहा है। सभी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।