मारवाड़ी कॉलेज में लगा योग शिविर,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का काउंटडाउन कार्यक्रम शुरू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, एन एस एस कार्यालय के निर्देश पर मारवाड़ी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम के तहत शनिवार को योग शिविर आयोजित हुआ, जिसमें सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. गुलरेज़ रौशन रहमान ने की।

निर्दिष्ट कार्यक्रम के तहत कॉलेज परिसर में एकदिवसीय योग शिविर लगाया गया। फिजिक्स के प्राध्यापक डॉ. अनुज कुमार मिश्रा व प्रधान लिपिक प्रबीर कृष्ण सिन्हा ने बारी-बारी योग-गुरु की भूमिका निभाई। डॉ. अनुज मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार व मयूरासन आदि आसन कराए। जबकि आरंभ में श्री सिन्हा ने अनुलोम-विलोम, कपालभाँती आदि योग क्रियाएँ सिखाईं। दोनों योग-गुरुओं ने योग शिविर में अन्य कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।






प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. रहमान ने अपने संबोधन में कहा कि योग विद्या भारत में हजारों वर्षों से प्रचलन में है और चार वेदों के बाद योग भी पाँचवें वेद के रूप में शीघ्र परिगणित होगा। उनका कहना था कि योग से शारीरिक व मानसिक स्वस्थता प्राप्ति के साथ-साथ मनुष्य का जीवन अनुशासित होता है।

इसके पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सजल प्रसाद ने कहा कि भारत पूरे विश्व में योग का जनक माना जाता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सार्थक पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2015 में हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।

डॉ प्रसाद ने कहा कि योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहता है। ऋषि-मुनियों ने योग साधना कर राह दिखाई है। भारत में हठ योग आज भी प्रचलित है। पतंजलि ने करीब 2000 वर्ष पहले योग ग्रंथ लिखा। पर, करीब 5000 वर्षों से भारत में योग प्रचलित रहा है।

इस योग शिविर में कुमार साकेत, डॉ. देबाशीष डांगर, डॉ. क़सीम अख़्तर, अवधेश मुखिया, डॉ. श्रीकांत कर्मकार, डॉ. रमेश कुमार सिंह (सभी प्राध्यापक) एवं डॉ. नवल किशोर पोद्दार, सत्येंद्र कुमार सिंह, राजकुमार, रविकांत गुंजन, कृष्णा झा, संजय दास, अशोक दास, रामरतन सिंह, संजय दास, बिरजू कुमार दास, मो.इमरान, राजेश कुमार यादव, अफज़ल अंसारी, मुन्ना दास (सभी कर्मी) के अलावा बिट्टू, विक्की ठाकुर, अमित मंडल, अमन रज़ा, इम्तियाज़, लाडला, नदीम अंसारी आदि छात्र भी प्रतिभागी थे।











मारवाड़ी कॉलेज में लगा योग शिविर,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का काउंटडाउन कार्यक्रम शुरू

error: Content is protected !!