किशनगंज /सागर चन्द्रा
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में पुलिस का चेकिंग अभियान निरंतर जारी है। रामपुर चेक पोस्ट पर चलाये गए अभियान के दौरान बंगाल से शराब का सेवन कर शहर में प्रवेश कर रहे चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए गए युवकों में मकराना राजस्थान निवासी रमेश कुमार और ईश्वर चौधरी के साथ साथ सलीमपुर मुंगेर निवासी विकास कुमार व फर्राबाड़ी ठाकुरगंज निवासी राहुल कुमार पंडित शामिल है। पुलिस की निरंतर कार्रवाई के बाद शराब के शौकीनों के बीच हड़कंप मच गया है।
सोमवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी थी। बताते चलें कि एसपी इनामुल हक मैगनू के निर्देश के बाद पुलिस के द्वारा रामपुर चेकपोस्ट पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। विगत दो दिनों में पुलिस ने 10 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है।




