महानंदा नदी से हो रहे कटाव का जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज प्रखंड अंतर्गत दौला पंचायत के बलियाडांगा एवं मनझोक गांव का महानन्दा नदी से हो रहे कटाव का जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। पिछले बर्ष अकतुबर में आए बाढ़ के कारण महानन्दा नदी की धारा बदल जाने के कारण प्रधानमंत्री सड़क,जीटीएसएनवाई सड़क का एक बड़ा भाग महानन्दा नदी में विलीन हो गया है।






साथ ही बलियाडांगा गांव में सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित लगभग दो सौ महादलित एवं आदिवासी परिवारों का घर महानन्दा नदी में विलीन हो गया है। तत्काल महानन्दा नदी की धारा को पायलोट चैनल बनाकर सीधा नहीं किया गया तो पूरे मंझोक गांव को नदी में विलीन हो जाने का खतरा है।नदी कटाव से विस्थापित परिवार अभी भी अस्थाई रूप से सड़क किनारे रह रहे हैं। पूर्व विधायक ने इस संबंध में जल संसाधन विभाग, कार्य प्रमंडल किशनगंज के कार्यपालक अभियंता से बात की। उन्होंने बताया कि पायलोट चैनल निर्माण हेतु विभाग को योजना भेजा गया है। स्वीकृति उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। अंचलाधिकारी किशनगंज ने बताया कि नदी कटाव से विस्थापित परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने हेतु कारवाई चल रही है। पूर्व विधायक कोचाधामन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया मैं भी अपने स्तर से लगातार पहल कर रहा हूं।इस दौरान पूर्व समिति प्रत्याशी तबरेज आलम,शुर्यनाराण,असेबुल हक,शंकर, पप्पू यादव, गोपाल यादव, ताहिर आदि उपस्थित थे।











[the_ad id="71031"]

महानंदा नदी से हो रहे कटाव का जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने लिया जायजा

error: Content is protected !!