किशनगंज :एसएसबी 12वी बटालियन मुख्यालय में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कमांडेंट ललित कुमार सहित 51 अधिकारी और जवानों ने किया रक्तदान

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत फरिंगगोड़ा स्थित एसएसबी 12 वीं बटालियन मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमांडेंट ललित कुमार सहित 51 एसएसबी अधिकारी और जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इससे पूर्व अधिकारियों ने जवानों को रक्तदान से होने वाले लाभ की जानकारी दी।






कमांडेंट ने कहा कि रक्तदान को लेकर आज भी हमारे बीच कई भ्रांतियां फैली है। जबकि रक्तदान से किसी जरूरतमंद को नई जिंदगी मिल सकती है। इसलिये रक्तदान को महादान कहा जाता है। रक्तदान के कुछ ही देर बाद हमारे शरीर में नये रक्त का निर्माण होना प्रारंभ हो जाता है। नये रक्त में रोग प्रतिरोधक क्षमता के अधिक होने से हमारा शरीर निरोग बना रहता है। कमांडेंट के संबोधन के बाद जवानों का उत्साह चरम पर था। बारी बारी से जवानों ने निःस्वार्थ रक्तदान किया।






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :एसएसबी 12वी बटालियन मुख्यालय में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!